Thursday, October 21, 2021

What is News Meaning Definition and Sources of News

What is News

News is an unpublished account of human activity, which seeks to interest, inform, or educate the readersThe first requirement of news is that a writing should not have been published anywhere before. It should come to the readers to the first time. It is like a hot cake coming straight from the over. Anything, which has come in print before, does not constitute news. It may be anything but not news. The second ingredient is human activity. News must relate in one way or the other to the human activity. Human beings must be involved in an event embodied in news. The Third important factor is that it should be of some interest to the readers. The interest may be physical or emotional. The fourth important pre-requisite is that it should be designed to impart some sort of information to the readers.

Meaning of News

The information may be in respect of the reader’s interest in specific fields. The best ingredient is that it should be of some education value for readers. The readers ought to be of the progress of the country and making in the specific fields. The countrymen have the right to know as to how strangers their country is. It is for the readers of the country. A news is tomorrows history done up in to-days meal package. News is the flow of tides of human aspirations, the ignominy of mankind and the glory of human race. It is the best record of the incredible meanness and the magnificent coverage of man. The news is current information made available to public about what is going on. It enables the people to make up their minds as what to think and how to act.

News is a truly, concise and accurate report of the event. A news is the report of an event and what an event itself. News means the record of the event that has taken place in a particular era. The significant element of news is that it is an event in which some kind of action takes place. It is a report in which the action is described narrated, highlighted or recorded. News is written in a comprehensive manner. There should be one audience or a class of readership. To whom the description is to be presented in print or on the air or on T.V. or movie screen. News should provoke into recipients or at least some of them to thought or action.

Definitions of News

Oxford Dictionary defines it as “New information, the report of latest incident”.

According to Gerald W. Johnson, “News is the report of such incidents as in writing them, a first rank journalist feels satisfied”.

According to William F. Brook, “News is in fact a synonym of the unexpected.”

According to William Stead, “Everything which is extra-ordinary and unusual is called news”.

According to Carrel Warren, “news is usually a report which is not known to layman before its presentation. This report deals with such activities of man as are a source of interest, entertainment or information to the readers.

British Journal defines the news as, “any event, idea or opinion that is timely, that interests or affects a large number of people in a community and that is capable of being understood by them”.

Examples

A guide to advanced techniques in journalism brought out by the Editorial Study Centre of the Thompson Foundations has enumerated 20 categories of what makes news. These are “Novelty, Personal impact, Local news, Money, Crime, Sex, Conflict, Religion, Disaster and Tragedy. Humour, Human interest, the Under-dog, Mystery, Health, Science, Entertainment, Famous people, Weather, Food, and Minorities”.

A few examples of what makes news are given below:

1.       “Man bites dog”. (Novelty)

2.       “Pay body recommends raise in pay of Federal Government employees”. (Personal Impact)

3.       “A motorcyclist run over by a Niazi Bus Service near Anarkali, Lahore.” (Local News).

4.       “Prices of T.V., Refrigerator and Cigarettes raised in Federal Budget”. (Money)

5.       “100 persons died in the air crash”. (Tragedy)

It is due to the fact that a journalist reports an incident in the same way as he sees it. Although it is possible that a particular journalist gives a dramatic touch to an incident while the others do not. But the original and genuine facts of the happenings are not to be changed at any rate.

Characteristics of News

The important characteristics of news are

1.       Accuracy

2.       Balance

3.       Objectivity

4.       Concise and Clear

5.       Current and freshness

Sources of News

You can read in detail the article about Different News Sources But here I would like to tell you, we usually get most of your news about what is going on in the world today from the newspaper or radio or television or magazine or talking to people.

Elements of News

Following are different news elements.

1.       Immediacy or Timeliness . तात्कालिकता या समयबद्धता

2.       Proximity निकटता

3.       Consequences  परिणाम

4.       Prominence  प्रमुखता

5.       Drama  नाटक

6.       Oddity  विषमता

7.       Conflict  संघर्ष

8.       Sex सेक्स

9.       Progress  प्रगति

 

सामान्य रूप से घटने वाली समस्याएं समाचार है। यहाँ हमारा इरादा उन समाचारों से है जिनका किसी न किसी रूप में सार्वजनिक महत्त्व होता है। समाचार ऐसी सम-सामायिक घटनाओंसमस्याओं और विचारों पर आधारित है जिन्हें जानने की अधिक से अधिक लोगों में दिलचस्पी होती है और जिनका ज्यादा से ज्यादा लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ता हैं।

साधारण रूप से मित्रोंरिश्तेदारों और सहकर्मियों की कुशल-क्षेम और हालचाल का आदान-प्रदान समाचार माध्यमों के लिए समाचार नहीं हैक्योंकि आपसी कुशल-क्षेम हमारा व्यक्तिगत मामला है इसलिए इसमें हमारे नजदीकी लोगों के अलावा अन्य किसी को उसमें दिलचस्पी नहीं हो सकती. इसलिए इसका सावर्जनिक महत्त्व नहीं हो सकता हैं।

इसलिए इसे समाचार नहीं कहा जा सकता है। न्यूज़ का अपना महत्त्व होता है। यह महत्त्व निर्धारण पत्र सम्पादक के ऊपर निर्भर करता है इसीलिए एक अख़बार में एक समाचर मुख्य समाचर (मुख्य कहानी) हो सकता है और वही खबर अन्य खबर पत्र में भीतर के पेजेज पर कहीं एक कॉलम का समाचार हो सकता हैं।

सामान्य रूप से समाचर किसी भी ऐसी ताजा घटनाविचार या समस्या की रिपोर्ट है जिसमें अधिक से अधिक लोगों की रुचि हो और जिसका ज्यादा से ज्यादा लोगों पर प्रभाव पड़ रहा है।

समाचार के कौन कौनसे प्रमुख तत्व होते है

प्रेरक और उत्तेजित करने वाली हर घटना समाचार कहलाती है। जब किसी घटनाविचार और समस्या से जब समाज के बड़े तबके का सरोकार हो तब हम कह सकते है वह खबर बनने योग्य है लेकिन किसी घटनाविचार और समस्या के समाचार बनने की सम्भावना तब बढ़ जाती है जब उसमें यहाँ बताये गये तत्व शामिल हों।

1. नवीनता

कोई भी घटना जितनी न्यू होती है इसलिए वो news बनती है। मतलब घटना जितनी नवीन यानि तत्कालहाल ही में घटित होती हैउसके समाचर बनने की उतनी ही ज्यादा सम्भावना बढ़ जाती है। कहने का मतलब ये है की समाचार वही है जो ताजा घटना के बारे में जानकारी देता है इसलिए किसी भी समाचार के लिए नवीनता उसका पहला तत्व हैं।

2. निकटता

हर समाचार महत्त्व काफी हद तक उसकी स्थानीयता से होता हैक्योंकि पाठक उस समाचार को पढ़ने में विशेष रुचि दिखाते है जो उनके पास का होता है। यही कारण है की पाठक अपने शहर और अपने आसपास के क्षेत्रों के अलावा अपने राज्य और देश के अन्दर क्या हुआयह जानने को विशेष रूप से उत्सुक रहते है। इतना ही नहींसांस्कृतिक निकटता के कारण विदेशों में बैठे पाठक भारतियों से जुड़ी घटनाओं को भी जानना चाहते हैं।

3. प्रभाव

जब किसी घटना के प्रभाव से उसका समाचारिय महत्त्व निर्धारित होता है। घटित घटना की तीव्रता का अंदाज इस बात से लगाया जाता है की उससे कितने सारे लोग परभावित हो रहे है या फिर कितने बड़े भू-भाग पर इसका असर हो रहा है। इससे उसके समाचार बनने के चांस उतने ही ज्यादा बढ़ जाते है जैसे सरकार के किसी निर्णय से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 100 के करीब है तो वह उतना बड़ा समाचार नहीं हैजितना की उससे लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या अगर एक लाख हो।

4. जन रुचि

किसी घटना या समस्या के समाचार बनने के लिए यह भी जरुरी है की लोगों की उसमें दिलचस्पी हो। जब पाठकों का एक बड़ा तबका उसके बारे में जानने में रुचि रखता हो तो वह घटना या समस्या एक महत्त्वपूर्ण रूप में समाचार बन जाती हैं।

5. संघर्ष या टकराव

किसी घटना में संघर्ष या टकराव का पहलू होने पर उसके समाचर के रूप में चयन की सम्भावना बढ़ जाती हैक्योंकि लोगों के मन में संघर्ष या टकराव के बारे में जानने की स्वाभाविक दिलचस्पी होती है। इसकी वजह यह है की संघर्ष और टकराव का उनके जीवन पर सीधा असर पड़ता हैं।

6. महत्त्वपूर्ण लोग

मशहूर और जाने-मने लोगों के बारे में जानने की आम पाठकों में स्वाभाविक इच्छा होती है। कई बार किसी घटना से जुड़े लोग के महत्वपूर्ण होने के कारण भी उसका समाचारिय महत्त्व बढ़ जाता है। जैसे प्रधानमंत्री को जुकाम भी हो जाए तो यह अपने आप में एक खास खबर होती है।

7. अनोखापन

अनहोनी घटनाएँ समाचार होती है क्योंकि लोग उनके बारे में जानना चाहते है। उदाहरण के लिए किसी विचित्र बच्चे के पैदा होने की घटना एक अच्छा समाचार बन जाता हैं।

8. उपयोगी जानकारी

बहुत सी ऐसी सूचनाएं भी समाचार मानी जाती है जिनका समाज के किसी विशेष तबके के लिए खास महत्त्व हो सकता है। जैसे स्कूल कब खुलेंगेकिसी खास कालोनी में बिजली कब तक बंद रहेगी आदि। ऐसी सूचनाओं का समाचार के रूप में हमारे रोजमर्रा के जीवन में काफी उपयोग होता है इसलिए उन्हें जानने में पाठक वर्ग की सहज दिलचस्पी होती हैं।

9. पाठक वर्ग

पाठक वर्ग ही तो किसी भी खबर के महत्त्व-अमहत्त्व का निर्धारण करता है। इसलिए समाचार के संगठन ख़बरों का चुनाव करते समय अपने पाठक वर्ग की रुचियों और जरूरतों का विशेष ध्यान रखते हैं।

10. नीतिगत ढांचा

अलग-अलग समाचार संगठनों की खबर के चयन और प्रस्तुति को लेकर एक निति होती है। इस निति का निर्धारण सम्पादक या newspaper का मालिक होता हैं।

News papers में प्रकाशित होने वाली प्रत्येक खबर या वैचारिक मंथन करने वाले विशिष्ट लेख तथा अग्रलेख फीचरकहानी आदि में शीर्षक (title) होना जरुरी होता है। इस प्रकार समाचारों के शीर्षक खबर के सार-तत्व को इंगित करते हैं जिसे पढ़कर पाठक शीघ्र ही यह समझ लेता है की अमुक खबर का विवरण क्या हो सकता हैं और इस खबर का संबंद किस घटना या स्तिथि से हो सकता हैं।

इस प्रकार समाचार पत्र की मुख्य खबर जो पहले पेज पर प्रकाशित की जाती है के शीर्षक को पाठक को आकर्षित करने जैसा बनाते है क्योंकि किसी भी खबर या जैसे इस पोस्ट में शीर्षक का सबसे अधिक महत्त्व होता हैं।

अगर आपकी कोई न्यूज़ साईट है तो ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है क्योंकि यदि आप किसी भी घटना या समस्या को इस प्रकार अपनी न्यूज़ साईट पर प्रकाशित करेंगे तो आप किसी भी घटनासूचना या समस्या को एक ताजा और मशहूर समाचार बना सकते हैं जिससे उसे ज्यादा पाठक पढ़ना पसंद करेंगे।

अब आपको पता चल गया होगा की समाचार क्या होता है और इसके प्रमुख तत्व कौन कौनसे होते है साथ में आपको ये भी समझ आ गया होगा की समाचार लिखते समय किन-किन तत्वों को ध्यान में रखना चाहिए। यदि आपको ये जानकारी पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

No comments:

Post a Comment